एचडी कुमारस्वामी ने 'बेहरमी से गोली मारने' के निर्देश क्यों दिए?

इस वीडियो में कुमारस्वामी अपनी पार्टी जनता दल सेक्युलर के एक नेता के हत्यारों को 'बेहरमी से गोली मारने' के निर्देश पुलिस को देते नज़र आ रहे हैं.

ये वीडियो विजयपुरा ज़िले का है. जब हेलिकॉप्टर पर चढ़ने से पहले कुमारस्वामी फ़ोन पर ये कहते दिखते हैं, ''वो एक अच्छा आदमी था. मैं नहीं जानता ये किसने किया. ये तुम्हारी ज़िम्मेदारी है. उन्हें बेरहमी से गोली मारो. कोई दिक़्क़त नहीं. मुझे कोई परवाह नहीं....''

जीडीएस नेता होन्नालागेरे प्रकाश की सोमवार को मद्दुर जाते हुए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

वीडियो के वायरल होने के बाद कुमारस्वामी ने अपने बयान पर सफाई दी है. प्रकाश कुमारस्वामी के क़रीबी माने जाते हैं. प्रकाश की हत्या के बाद बेंगलुरू-मैसूर हाईवे पर घंटों तक जाम रहा था.

कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा, ''पुलिस अधिकारी से जानकारी लेते हुए मेरी कही बात एक भावनात्मक प्रतिक्रिया थी. वो कोई आदेश नहीं था. इस बात को तूल देने की ज़रूरत नहीं है.''

कुमारस्वामी पुलिस वालो से ये भी कहते हैं, ''मद्दुर में इससे पहले भी दो-तीन मर्डर हुए हैं, पुलिस को इस बारे में पता होना चाहिए.''

कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी के बयान को गैर-ज़िम्मेदराना बताया है.

येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी से माफी मांगने के लिए कहा है.

बीजेपी ने ट्विटर पर कुमारस्वामी के जेडीएस नेता के हत्यारों को मारने की बात पर दी प्रतिक्रिया पर निशाना साधा है.

बीजेपी के मुताबिक़, ''सरकारी अधिकारी मरे, भ्रष्टाचार हुआ, कोई विकास कार्यक्रम नहीं, दलितों को गुलामी के लिए ढकेलने जैसी बातों पर कुमारस्वामी चुप रहते हैं. लेकिन जेडीएस का कोई कार्यकर्ता मारा जाता है तो वो फ़ौरन शूटआउट का आदेश देते हैं.'

Comments