रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म सिम्बा का जादू फैंस के सिर-चढ़कर बोल रहा है. जल्द ही फिल्म की एंट्री 200 करोड़ क्लब में होने वाली है. फैंस से मिले इस प्यार से रणवीर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज के पहले दिन रणवीर फैंस के रिएक्शन को देखने के लिए खुद डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ सिनेमाघर में पहुंचे थे. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी रणवीर छिपकर थियेटर पहुंचे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिम्बा की रिलीज के 10वें दिन रणवीर फैंस संग फिल्म देखने पहुंचे. इस बार रणवीर जिस गेटअप में पहुंचे वो देखकर सभी हैरान रह गए. दरअसल, रविवार को रणवीर,दीपिका पादुकोण संग नए साल का सेलिब्रेशन मनाकर मुंबई लौटे. इसके बाद देर रात सिम्बा का शो देखने पहुंचें. रणवीर ने अपने पूरे चेहरे को ब्लैक मास्क और ब्लैक चश्मे से कवर कर रखा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने ऐसा फैंस का रियल रिएक्शन देखने के लिए किया था. लेकिन फैंस और मीडिया रणवीर को यहां भी पहचान गए.
रणवीर सिम्बा के बाद गली बॉय में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला रैप सॉन्ग हाल ही में जारी हुआ है. गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन भी हैं.
राफेल पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी है. कांग्रेस इस डील में भारी घोटाले का आरोप लगा रही है तो मोदी सरकार इससे इनकार कर रही. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब रक्षा मंत्री पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ बोला. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जवाब देने की बजाय लंबा बहाना बनाया. जब आपने ये बायपास सर्जरी की तो क्या रक्षा मंत्रालय और एयरफोर्स ने कोई आपत्ति जताई थी.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में झूठ बोला है. राफेल का कॉन्ट्रैक्ट 136 से घटाकर 36 क्यों किया गया. मुझे सिर्फ हां या ना में जवाब दे दीजिए कि राफेल का कॉन्ट्रैक्ट HAL से छीन कर अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया.
निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री नहीं कहना चाहिए बल्कि नरेंद्र मोदी की प्रवक्ता कहना चाहिए. देश के चौकीदार लोकसभा में आने से डरते हैं, अगर नरेंद्र मोदी जी मेरे साथ 15 मिनट डिबेट कर जाएं तो सबकुछ साफ हो जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार ने चोरी की है. इससे पहले विमान सौदे में कथित गड़बड़ी का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को भी छाया रहा. संसद में इस मसले जमकर हंगमा किया.
इसके अलावा, डायवोर्स सपोर्ट सर्विस एमिकेबल के मुताबिक अकेले ब्रिटेन में जनवरी के महीने में 40,500 लोग अपने कंप्यूटर सर्च इंजन में डायवोर्स लिखकर तलाश करते हैं.
जनवरी से पहले क्या होता है
एमिकेबल की सह संस्थापिका केट डैले बताती हैं, "क्रिसमस और नए साल के जश्न के मौके पर निश्चित तौर पर लोगों के अंदर इमोशंस काफ़ी बढ़ जाते हैं और कपल्स काफ़ी समय एक साथ गुजारते हैं."
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिम्बा की रिलीज के 10वें दिन रणवीर फैंस संग फिल्म देखने पहुंचे. इस बार रणवीर जिस गेटअप में पहुंचे वो देखकर सभी हैरान रह गए. दरअसल, रविवार को रणवीर,दीपिका पादुकोण संग नए साल का सेलिब्रेशन मनाकर मुंबई लौटे. इसके बाद देर रात सिम्बा का शो देखने पहुंचें. रणवीर ने अपने पूरे चेहरे को ब्लैक मास्क और ब्लैक चश्मे से कवर कर रखा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने ऐसा फैंस का रियल रिएक्शन देखने के लिए किया था. लेकिन फैंस और मीडिया रणवीर को यहां भी पहचान गए.
रणवीर सिम्बा के बाद गली बॉय में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला रैप सॉन्ग हाल ही में जारी हुआ है. गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन भी हैं.
राफेल पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी है. कांग्रेस इस डील में भारी घोटाले का आरोप लगा रही है तो मोदी सरकार इससे इनकार कर रही. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब रक्षा मंत्री पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ बोला. निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जवाब देने की बजाय लंबा बहाना बनाया. जब आपने ये बायपास सर्जरी की तो क्या रक्षा मंत्रालय और एयरफोर्स ने कोई आपत्ति जताई थी.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में झूठ बोला है. राफेल का कॉन्ट्रैक्ट 136 से घटाकर 36 क्यों किया गया. मुझे सिर्फ हां या ना में जवाब दे दीजिए कि राफेल का कॉन्ट्रैक्ट HAL से छीन कर अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया.
निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री नहीं कहना चाहिए बल्कि नरेंद्र मोदी की प्रवक्ता कहना चाहिए. देश के चौकीदार लोकसभा में आने से डरते हैं, अगर नरेंद्र मोदी जी मेरे साथ 15 मिनट डिबेट कर जाएं तो सबकुछ साफ हो जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार ने चोरी की है. इससे पहले विमान सौदे में कथित गड़बड़ी का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को भी छाया रहा. संसद में इस मसले जमकर हंगमा किया.
इसके अलावा, डायवोर्स सपोर्ट सर्विस एमिकेबल के मुताबिक अकेले ब्रिटेन में जनवरी के महीने में 40,500 लोग अपने कंप्यूटर सर्च इंजन में डायवोर्स लिखकर तलाश करते हैं.
जनवरी से पहले क्या होता है
एमिकेबल की सह संस्थापिका केट डैले बताती हैं, "क्रिसमस और नए साल के जश्न के मौके पर निश्चित तौर पर लोगों के अंदर इमोशंस काफ़ी बढ़ जाते हैं और कपल्स काफ़ी समय एक साथ गुजारते हैं."
Comments
Post a Comment