देखें पीयूष गोयल का पूरा बजट भाषण

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट से सरकार ने विभिन्न सेक्टरों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की. किसान, मध्यम वर्ग, कारोबारी, महिलाओं, स्टूडेंट्स  और डिफेंस सभी को बजट में तोहफा दिया गया.

अंतरिम बजट में आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई, जिससे सीधे तौर पर लगभग 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा. वहीं 'पीएम श्रम योगी मान योजना' के अंतर्गत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को 3,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी. इस योजना से लगभग 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा.

इसके अलावा बजट में छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधा 6,000 रुपये प्रति वर्ष का समर्थन दिए जाने का ऐलान किया गया. वहीं न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों के हिस्से को 10 प्रतिशत रखते हुए सरकार के हिस्से को 14 प्रतिशत किया गया है.

वहीं डिफेंस सेक्टर की बात करें तो अंतरिम बजट में डिफेंस सेक्‍टर पर फोकस किया है. रक्षा बजट बढ़कर 3 लाख करोड़ हो गया है.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी आई है उनमें हीरोमोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्‍फोसिस, एचयूएल हैं.वहीं एक्‍सिस बैंक, टीसीएस और एसबीआईएन के शेयर में गिरावट देखी गई. बीते 10 साल में अगर बजट डे के दिन सेंसेक्‍स की चाल की बात करें तो 6 बार शेयर बाजार में हल्की या ज्यादा गिरावट रही है. साल 2009 में सेंसेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं 2012, 2013, 2014, 2016 और 2018 में भी बाजार में गिरावट दर्ज हुई थी.

11 बजे बजट पेश होने से 30 मिनट पहले सेंसेक्‍स की बढ़त दायरे में था. करीब 10.30 के करीब सेंसेक्‍स 130 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा.वहीं निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त है और यह 10,860 अंकों के पार कारोबार कर रहा है.

बजट सप्‍ताह के शुरुआती तीन दिनों तक शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार को सेंसेक्‍स करीब 368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 के स्‍तर पर बंद हुआ.  वहीं मंगलवार को सेंसेक्‍स में 64 अंक की गिरावट आई और यह 35,592 के स्‍तर पर बंद हुआ.  अगर बुधवार की बात करें तो सेंसेक्‍स 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,591 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली और यह 665 अंकों तक चढ़ गया.  कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स  36,256 के स्‍तर पर रहा जबकि निफ्टी 10,830.95  अंक पर पहुंच गया.

रुपये का हाल

केंद्र सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई. रुपया मजबूती के साथ 71 पर खुला, लेकिन बाद में फिसलकर 71.13 पर आ गया. डॉलर के मुकाबले यूरो समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखी गई.

बजट डे पर पेट्रोल-डीजल में राहत

वहीं बजट डे पर पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इन महानगरों में पेट्रोल की नई कीमत क्रमश: 70.94 रुपये, 73.04 रुपये, 76.57 रुपये और 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के भाव भी घटकर क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर हो गए.

Comments