पुलवामा पर सेना का बयान- PAK का बच्चा जैश, ISI का हमले में हाथ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. सेना ने साफ तौर पर कहा कि पुलवामा हमले का मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान ही है. चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया.

सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजीएस ढिल्लन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का ही एक बच्चा है, जैश जो भी करता है वह पाकिस्तानी सेना के कहने पर ही करता है.

केजीएस ढिल्लन ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यहां कितने गाजी आए और कितने चले गए. जो भी आतंकी जम्मू-कश्मीर की जमीन पर घुसेगा वो मारा जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना और ISI जैश-ए-मोहम्मद को कंट्रोल कर रही है.

उन्होंने खुली चेतावनी दी जो भी व्यक्ति घाटी में बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा. पुलवामा हमले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमने हमला होने के 100 घंटे के भीतर ही इसके मास्टरमाइंड को मार गिराया.

सेना ने इस दौरान पाकिस्तान की जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों, पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए सामान के बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार किया और कहा कि क्योंकि ये जानकारी ऑपरेशनल है इसलिए नहीं बता सकते हैं.

सोमवार को 18 घंटे तक चले पुलवामा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का घाटी प्रमुख कामरान, विदेशी आतंकी राशिद उर्फ गाजी और लोकल आतंकी हिलाल को मार गया था. इन्होंने ही पुलवामा हमले की साजिश रची थी जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे.

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जब इसके तार पाकिस्तान से जुड़े तो वह बौखला गया था. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि उसका इस हमले में कोई हाथ नहीं है. उल्टा उसने आरोप भी लगाया कि भारत में जब कुछ ऐसा होता तो वह पाकिस्तान पर ही आरोप लगाते हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने आतंकी हमले के बाद भारत में मौजूद पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब भी किया था.

अपडेटेड Ciaz को भारतीय बाजार में पिछले ही साल उतारा गया है. इसमें डिजाइन को लेकर बदलाव किए गए थे. साथ ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नया 105hp/138Nm, 1.5-पेट्रोल इंजन दिया गया था. साथ ही इसमें 1.3-लीटर, फोर-सिलिंडर, माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन भी मिलता है जो 90hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला  Hyundai Verna, Honda City और Toyota Yaris जैसी कारों से है. पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक या 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं डीजल इंजन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Ciaz के 2018 स्टॉक पर 1,00,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और  मैनुअल वेरिएंट पर 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ध्यान रहे ऊपर दी गई कीमतें अलग-अलग शहर और डीलर्स के हिसाब से बदल सकती हैं. सही कीमत के लिए अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क करें. ये कीमतें ऑटोकारइंडिया के हवाले से प्राप्त हुईं हैं.

Comments